परिवहन बसों से डीजल चोरी मामले में कंडक्टर निलंबित

 


लखनऊ, 21 मार्च (हि.स.)। उत्तर प्रदेश परिवहन निगम के कैसरबाग बस डिपो में डीजल चोरी का गोरखधंधा प्रकाश में आया है। इस मामले में प्रथम दृष्टया जांच में एक कंडक्टर की संलिप्तता पर उसे निलबिंत कर दिया गया है। पूरे प्रकरण की जांच परिवहन निगम के आलाधिकारियों ने मांगी है। जांच में डीजल चोरी मामले में कई और लोगों के फंसने की बात कही जा रही है।

क्षेत्रीय प्रबंधक पीके बोस ने जानकारी दी कि कैसरबाग परिवहन डिपो में डीजल चोरी की शिकायत मिली थी। इस मामले में जांच कराई जा रही है। प्रकरण में शुरूआती जांच में कंडक्टर वीरेंद्र पटेल पर 55 लीटर डीजल चोरी का आरोप में तथ्य सही पाये जाने पर उसे निलम्बित कर दिया है। इस पूरे प्रकरण की गहनता से जांच कराई जा रही है। जांच रिपोर्ट आने पर जो भी लोग विभाग को नुकसान पहुंचाने के खेल में संलिप्त पाए जाएंगे, उनके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार/शरद/मोहित/राजेश