शोभित विश्वविद्यालय में एसयू कोड क्वेस्ट में हल हुई जटिल चुनौतियां

 








मेरठ, 12 मार्च (हि.स.)। शोभित इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी डीम्ड यूनिवर्सिटी के कंप्यूटर साइंस विभाग में मंगलवार को एसयू कोड क्वेस्ट का आयोजन किया गया। जिसमें प्रतिस्पर्धी प्रोग्रामिंग में कोडरों को जटिल एल्गोरिदमिक चुनौतियों के खिलाफ प्रतिस्थापित करना था।

यूनिवर्सिटी कंप्यूटर सेंटर में आयोजित कार्यक्रम के आयोजक प्रोफेसर डॉ. ममता बंसल एवं प्रोफेसर अभिनव पाठक ने बताया कि इस तीव्र प्रतिस्पर्धी मैदान में प्रोग्रामर संवेदनशील समस्याओं को हल करने के लिए समय के खिलाफ लड़ते हैं। तेज समस्या समाधान की कौशल, एल्गोरिदमिक कुशलता और रणनीतिक सोच महत्वपूर्ण हैं। प्रतिभागी अक्सर डेटा संरचनाओं, एल्गोरिदम और गणितीय अवधारणाओं का उपयोग करते हैं ताकि समस्या को हल कर सकें। टॉपकोडर और लीटकोडर जैसे प्लेटफ़ॉर्म गहरी सोच वाली कोडिंग प्रतियोगिताओं को होस्ट करते हैं।

इंजीनियरिंग विभाग के डीन प्रोफेसर डॉ. विनोद कुमार त्यागी एवं कंप्यूटर साइंस विभाग की निदेशिका प्रोफेसर डॉ. निधि त्यागी ने छात्र-छात्राओं को बताया कि सी प्रोग्रामिंग प्लेसमेंट और रिटेन एप्टीटुड में एक महत्वपूर्ण हिस्सा होती है और छात्र सी प्रोग्रामिंग सीखकर कंप्यूटर साइंस फील्ड में अपना भविष्य बना सकते हैं। उन्होंने बताया कि प्रतिस्पर्धी प्रोग्रामिंग न केवल कोडिंग कौशल को निखारती है, बल्कि समस्या सुलझाने के लिए एक जीवंत वैश्विक समुदाय को भी पोषित करती है।

इस प्रोग्रामिंग इवेंट में 100 से अधिक विद्यार्थियों ने भाग लिया और इसमें भाग लेकर उन्होंने अपने स्किल को नए आयाम दिए। पहला स्थान हर्ष सोम बीटेक सीएस, दूसरा स्थान सक्षम पाठक बीसीए द्वितीय वर्ष, तेजीव बीटेक सीएस ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। संचालन रितिक भारद्वाज और सरगम तिवारी ने किया। विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. जयानंद ने विद्यार्थियों को नई टेक्नोलॉजी एवं प्रोग्रामिंग लैंग्वेजेज को सीखने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर राजेश पांडेय, राजीव कुमार, विजय माहेश्वरी, विनीत विश्नोई, सुरभि सरोहा, निम्रा, शिखा आदि उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/ डॉ. कुलदीप/सियाराम