कानपुर में अब सार्वजनिक अवकाशों पर भी होगी शिकायतों की सुनवाई
कानपुर,16 जनवरी(हि.स.)। पुलिस आयुक्त कानपुर अखिल कुमार ने मंगलवार को जनहित एवं आमजन की समस्याओं का निस्तारण करने के लिए सभी राजपत्रित अधिकारियों को अवकाश के दिनों में सुनवाई करने का निर्देश जारी किया है।
संयुक्त पुलिस आयुक्त आनंद प्रकाश तिवारी ने बताया कि पुलिस आयुक्त ने लोकहित में आम जनमानस की समस्याओं को निस्तारित किए जाने के लिए प्रत्येक माह में कार्य दिवसों पर की जाने वाली जनसुनवाई के अतिरिक्त अब प्रत्येक सार्वजनिक अवकाशों के दिन भी शिकायतकर्ताओं के प्रार्थना पत्र पर सुनवाई एवं निस्तारण क्या जाएगा।
प्रत्येक अवकाश पर सुबह दस बजे से पांच बजे तक राजपत्रित अधिकारी पुलिस कार्यालय कानपुर नगर में उपस्थित रहेंगे और आमजन की शिकायतों पर आवश्यक कार्यवाही किया जाना सुनिश्चित करेंगे। इस संबंध में पुलिस आयुक्त ने तिथिवार राजपत्रित अधिकारियों का ड्यूटी चार्ट मंगलवार को जारी किया।
हिन्दुस्थान समाचार/राम बहादुर/राजेश