तहसील दिवस में दुष्कर्म पीड़िता ने खुद पर उडे़ला केरोसिन

 




मेरठ, 04 नवम्बर (हि.स.)। सरधना में संपूर्ण समाधान दिवस में शनिवार को कार्रवाई नहीं होने से नाराज दुष्कर्म पीड़िता ने करोसिन उड़ेल कर आत्मदाह का प्रयास किया। पुलिसकर्मियों ने पीड़िता के हाथ से केरोसिन की बोतल छीनी।

सरूरपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में छह माह पहले हुए युवती से दुष्कर्म की घटना हुई थी। पीड़िता पक्ष का आरोप है कि पुलिस ने इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की और आरोपित पक्ष उन्हें जान से मारने की धमकी दे रहा है। गुरुवार को उनके घर पर बौद्ध भिक्षु आए थे तो आरोपितों ने घर पर पथराव कर दिया। इस मामले में भी पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही। उल्टे पुलिस ने उन्हें पुलिस चौकी से भगा दिया। शनिवार को बौद्ध भिक्षु के साथ पीड़िता और परिजन कार्रवाई की मांग को लेकर संपूर्ण समाधान दिवस में पहुंच गए। यहां भी कार्रवाई का आश्वासन मिलने पर पीड़िता ने खुद पर केरोसिन उड़ेल लिया। यह देखकर पुलिसकर्मियों ने पीड़िता के हाथ से केरोसिन की बोतल छीन ली। एसडीएम सरधना पंकज प्रकाश राठौर और प्रशिक्षु सीओ नितिन तनेजा ने पीड़ित परिवार की समस्या सुनी। सरधना इंस्पेक्टर रमाकांत पचौरी ने पीड़िता को पुलिस जीप से थाने भेज दिया। अधिकारियों ने पुलिस को कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

हिन्दुस्थान समाचार/कुलदीप/सियाराम