वाराणसी:सभी जर्जर भवनों को गिराने के लिए चार विभागों की कमेटी बनी,नोटिस जारी

 


वाराणसी,06 अगस्त (हि.स.)। श्री काशी विश्वनाथ विशिष्ट परिक्षेत्र के येलो जोन खोवा गली में सोमवार की देर रात जर्जर मकान गिरने से हुए हादसे के बाद मंगलवार को नगर आयुक्त अक्षत वर्मा मौके पर पहुंचे। नगर आयुक्त ने मातहत अफसरों के साथ मौके का निरीक्षण किया। उन्होंने पत्रकारों को बताया कि आम जनमानस की सुरक्षा के लिए नगर में स्थित सभी जर्जर भवनों को गिराने या आवश्यक कार्यवाही के लिए चार विभागों क्रमशः जिला प्रशासन, पुलिस विभाग, विकास प्राधिकरण एवं नगर निगम की कमेटी बनाई जाएगी। टीम संयुक्त रूप से परीक्षण करते हुए ऐसे भवनों पर आवश्यक कार्यवाही करेगी। उन्होंने बताया कि भवन स्वामी आशा देवी पत्नी स्व. भरत लाल व अनूप कुमार, विरेन्द्र कुमार, अजीत कुमार, पुत्र स्व. भरत लाल को पूर्व में ही दो बार 23जनवरी,2015 एवं 02 दिसंबर 2015 को इस जर्जर भवन को गिराने के लिए नोटिस जारी किया था। नोटिस में यह स्पष्ट निर्देशित किया गया था कि उक्त भवन जर्जर एवं खतरनाक है। किसी भी प्रकार की घटना या दुर्घटना होने पर भवन स्वामी की जिम्मेदारी होगी। सम्भवतः किरायेदारी के विवाद और न्यायालय में वाद होने की स्थिति में भवन स्वामी ने सुरक्षा के लिए कोई कार्यवाही नही की। उन्होंने बताया कि जर्जर भवन गिरने के पश्चात उनके निर्देश पर मुख्य अभियन्ता मोईनुद्दीन के नेतृत्व में सुबह मलबा हटाने की कार्यवाही प्रारम्भ कर दी गई। उन्होंने बताया कि नगर निगम सीमा क्षेत्र में 404 जर्जर भवनों की सूचना दर्ज है, जिसे नगर निगम अधिनियम 1959 की धारा-331 के अन्तर्गत सभी भवन स्वामियों को भवन गिराने की नोटिस जारी हो चुकी है।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी / Siyaram Pandey