संयुक्त सचिव के निर्देश पर मंडलायुक्त कराएंगे कूड़ा निस्तारण करने वाली नई कंपनी की जांच
लापरवाही बरतने पर पुरानी कंपनी हरी-भरी को ब्लैक लिस्ट कर लगाया गया था पांच करोड़ रुपये का जुर्माना
मुरादाबाद, 28 नवम्बर(हि.स.)। नगर निगम मुरादाबाद ने महानगर के कूड़े का निस्तारण करने के लिए नई कंपनी के साथ अनुबंध किया है। नई कंपनी ने काम शुरू भी कर दिया है लेकिन अब उत्तर प्रदेश शासन के संयुक्त सचिव ने नई कंपनी के खिलाफ मंडलायुक्त को जांच के आदेश दिए हैं।
उत्तर प्रदेश शासन संयुक्त सचिव कल्याण बनर्जी ने इस संबंध में मुरादाबाद के मंडलायुक्त आन्जनेय कुमार सिंह को निर्देशित किया है। उन्होंने कमिश्नर को कूड़ा निस्तारण करने वाली नई कंपनी की जांच कराने के लिए उच्चस्तरीय समिति गठित करने और कार्यवाही की पूरी आख्या शासन को उपलब्ध कराने का आदेश जारी किया है। इससे पहले निगम ने कार्य में लापरवाही बरतने पर पुरानी कंपनी हरी-भरी को ब्लैक लिस्ट करने के साथ ही उस पर पांच करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया था। अब नई कंपनी के साथ अनुबंध किया गया है। मंडलायुक्त आन्जनेय कुमार सिंह के अनुसार नई कंपनी की जांच के आदेश मिल गए हैं। जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर आख्या शासन को प्रेषित कर दी जाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल