मण्डलायुक्त ने योगाभ्यास से निरोगी काया का संदेश दिया

 




- जनपद के विभिन्न भागों में अंतरराष्ट्रीय विश्व योग सप्ताह का भव्य रूप से हुआ शुभारंभ

झांसी,15 जून (हि.स.)। अंतरराष्ट्रीय योग सप्ताह का भव्य तरीके से शुभारंभ शनिवार को जनपद के विभिन्न विभागों में योगाभ्यास करते हुए किया गया। मुख्य कार्यक्रम अटल एकता पार्क में मण्डलायुक्त बिमल कुमार दुबे की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में अध्यक्ष जिला पंचायत पवन कुमार गौतम, सदस्य विधान परिषद रमा निरंजन, शिक्षक विधायक डा.बाबूलाल सहित जिलाधिकारी अविनाश कुमार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश एस. भी उपस्थित रहे।

अंतरराष्ट्रीय योग सप्ताह का शुभारंभ करते हुए मण्डलायुक्त ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस हमारे ऋषि-मुनियों द्वारा दिया गया एक विशेष उपहार है। योग प्रधानमंत्री के नेतृत्व में पूरी दुनिया में योग दिवस को जो मान्यता मिली है और हम लोगों ने बचपन से ही पढ़ा कि स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मस्तिष्क का निवास होता है निश्चित रूप से करें योग रहे निरोग हमारे ऋषि-मुनियों ने बताया था। यह जन जागरण का अभियान जैसा रूप ले चुका है और योग से कसरत करने से शरीर स्वस्थ होता है। योग करने से जो अंदर से ताकत मिलती है उससे हम कोई भी असंभव कार्य कर सकते हैं।

मण्डलायुक्त ने अंतरराष्ट्रीय दसवें विश्व योग दिवस की जानकारी देते हुए योग के महत्व को बताया और कहा कि यम, नियम, आसन, प्राणायाम, प्रत्याहार, धारणा, ध्यान और समाधि अष्टांग योग योगा के आठ अंग है। जिसका अभ्यास हमारी भारतीय सभ्यता में हजारों वर्ष से किया जा रहा है और इसी का परिणाम है कि यहां शरीर, मन और आत्मा या इसे मन कर्म और वचन कहे, इसकी समानता में जोड़ दिया जाए और यही सही अर्थ में योग है। उन्होंने कहा कि 21 जून दसवां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस है। इसके इतिहास में जाएं तो 2014 में प्रधानमंत्री ने पदभार ग्रहण करने के पश्चात ही अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत की सभ्यता के इस अभिन्न अंग योग को योग दिवस में घोषित करने की मांग की थी। जिसका परिणाम है कि (यूनाइटेड नेशन) संयुक्त राष्ट्र संघ में 21 जून 2015 को सर्वप्रथम अंतरराष्ट्रीय योग दिवस घोषित किया और 2015 से प्रत्येक वर्ष 21 जून को योग दिवस पूरी दुनिया में मनाया जाता है। 21 जून 2024 को दसवां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस है। कार्यक्रम को भव्यता प्रदान करने के लिए आज से 01 सप्ताह तक जगह-जगह योगाभ्यास किया जा रहा है।

शुभारंभ से पूर्व अध्यक्ष जिला पंचायत पवन कुमार गौतम, सदस्य विधान परिषद श्रीमति रमा निरंजन, शिक्षक विधायक डा.बाबूलाल तिवारी द्वारा भगवान धन्वंतरी का माल्यापर्ण किया एवं जिलाधिकारी अविनाश कुमार,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश एस. सिटी मजिस्ट्रेट विधेश कुमार, प्रभारी जिला विकास अधिकारी राजेश कुमार, डीपीआरओ जेआर गौतम, बेसिक शिक्षा अधिकारी नीलम यादव, क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डाॅ जगजीवन राम द्वारा भगवान धन्वंतरी का पूजन किया गया।

हिन्दुस्थान समाचार/महेश/मोहित