आयोग ने चिकित्साधिकारी का परिणाम घोषित किया

 


-रिक्त 37 पदों में मिले मात्र 17 अभ्यर्थी

प्रयागराज, 31 मई (हि.स.)। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज ने शुक्रवार को चिकित्साधिकारी ग्रेड-2 साइकियाट्रिस्ट के कुल 37 पदों का परिणाम घोषित कर दिया है। जिसमें मात्र 17 अभ्यर्थी सफल घोषित हुए हैं। रिजल्ट आयोग की वेबसाइट पर भी उपलब्ध है।

आयोग के संयुक्त सचिव विनोद कुमार सिंह ने बताया है कि चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, उप्र (एलोपैथी) के अंतर्गत चिकित्साधिकारी के कुल 37 पदों के लिए साक्षात्कार 21 व 22 मई, 2024 को सम्पन्न हुआ था। जिसमें कुल 17 अभ्यर्थियों को श्रेष्ठता के आधार पर सफल घोषित किया गया है। संयुक्त सचिव ने बताया कि इनमें 8 पद पिछड़ा वर्ग, 12 अनु.जाति के लिए आरक्षित अनभरी रिक्तियों को नियमानुसार अग्रेनीत किये जाने की संस्तुति की गयी है।

हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त/दिलीप