प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ कॉमेडियन श्याम रंगीला ने भरा था पर्चा, खारिज
वाराणसी, 16 मई (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ने का सपना संजोये मिमिक्री कलाकार श्याम रंगीला का पर्चा जांच के बाद खारिज कर दिया गया। इसको लेकर कॉमेडियन श्याम रंगीला मायूस है। पर्चा खारिज होने के बाद श्याम रंगीला ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर अपनी भावनाओं का इजहार किया। उन्होंने लिखा कि वाराणसी से नहीं लड़ने देंगे ये तय था, अब साफ़ हो गया। दिल ज़रूर टूट गया है, हौंसला नहीं टूटा है।
आप सबके सहयोग के लिए शुक्रिया। मीडिया और शुभचिंतकों से निवेदन है कृपया अभी कॉल ना करें, जो भी सूचना होगी यहां देता रहूँगा, शायद अब थोड़ी देर बातचीत करने की इच्छा नहीं है।
गौरतलब हो कि श्याम रंगीला ने वाराणसी संसदीय सीट से नामांकन प्रक्रिया के अन्तिम दिन 14 मई को अपना नामांकन दाखिल किया था। वाराणसी कलेक्ट्रेट सभागार में बीते बुधवार को नामांकन पत्रों की जांच सुबह 11 बजे से शुरू हुई व देर रात दस बजे तक चली। जिसमें श्याम रंगीला सहित 33 प्रत्याशियों का नामांकन पत्र जांच में खारिज कर दिया गया। इनमें भाजपा के पूर्व विधायक सुरेन्द्र नारायण सिंह, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय की पत्नी रीना राय का पर्चा भी शामिल है। नामांकन भरने वाले 41 प्रत्याशियों में से कुल 08 प्रत्याशियों के नामांकन पत्र वैध पाये गये। इनमें प्रधानमंत्री व भाजपा प्रत्याशी नरेन्द्र मोदी, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष व आइएनडीआइए प्रत्याशी अजय राय, बसपा के प्रत्याशी अतहर जमाल लारी, अपना दल कमेरावादी से गगन प्रकाश, राष्ट्रीय समाजवादी जन क्रांति पार्टी के पारस नाथ केशरी, युग तुलसी पार्टी से कोली शेट्टी शिवकुमार, निर्दल संजय कुमार तिवारी तथा दिनेश कुमार यादव शामिल हैं।
निर्वाचन कार्यालय के अनुसार नामांकन पत्रों की जांच के शपथ पत्र में गड़बड़ी, नामांकन पत्र गलत भरने समेत अन्य कई कारणों से पर्चा खारिज हुआ। शपथ पत्र में आपराधिक मामले से जुड़े पैरा में भी गड़बड़ी मिली। नामांकन पत्रों की वापसी 17 मई को दोपहर तीन बजे तक होगी। इसके बाद तस्वीर साफ होगी कि मुख्य पार्टियों के अलावा कौन प्रत्याशी चुनावी जंग में रहेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/राजेश