वाराणसी चंदौली बॉर्डर पर छापेमारी में पकड़ी गई 30 हजार कोडिंग कफ सिरप

 


वाराणसी, 09 दिसम्बर (हि. स.)। वाराणसी चंदौली बॉर्डर पर रामनगर थाना की पुलिस टीम ने पड़ाव स्थित मनोज कुमार यादव के गोदाम पर छापेमारी कर साठ लाख की 30 हजार कोडीन कफ सिरप को पकड़ा है।

मंगलवार की शाम सात बजे के करीब गोदाम पर पहुंची रामनगर थाने की पुलिस टीम को बंद दरवाजे का ताला तोड़ना पड़ा। मौके पर किसी व्यक्ति के मौजूद नहीं होने के कारण कोडीन कफ सिरप जब्त कर गोदाम मालिक को सूचना देकर बुलाया गया। मौके पर आए लोगों से पुलिस टीम पूछताछ कर रही है।

बड़ी मात्रा में कोडीन कफ सिरप पकड़े जाने की सूचना पर पहुंचे पुलिस उपायुक्त क्राइम टी. सरवनन ने कहा कि रामनगर थाना पुलिस ने एक गोदाम से 30 हजार के करीब कोडीन कफ सिरप बरामद किया है। पिछले मुकदमों से इसके तार जुड़े हुए हैं। कोडीन कफ सिरप के संबंध में जांच पड़ताल की जा रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श.चन्द्र