हज यात्रियों की व्यवस्थाओं काे लेकर मुख्यमंत्री योगी के मंत्री दानिश भेजे गए सऊदी अरब
लखनऊ, 10 जनवरी (हि.स.)। हज 2026 के लिए सऊदी अरब में हज यात्रियों की विभिन्न व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने के उद्देश्य भारत सरकार अल्पसंख्यक कल्याण मंत्रालय ने एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल बनाया है जो कि सऊदी अरब जाकर हज यात्रा के दौरान हाजियों के विभिन्न व्यवस्थाओं से संबंधित आवश्यक निर्णय लेगी।
भारत सरकार के बनाए गए इस प्रतिनिधिमंडल का चेयरपर्सन दानिश आजाद अंसारी (राज्यमंत्री, अल्पसंख्यक कल्याण, मुस्लिम वक़्फ़ एवं हज, उत्तर प्रदेश) को बनाया गया है।
दानिश आजाद अंसारी शनिवार को नई दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा से सऊदी अरब के लिए रवाना होंगे। उनके साथ इस प्रतिनिधि मंडल में दिल्ली राज्य हज समिति के कार्यपालक अधिकारी, बिहार हज समिति के कार्यपालक अधिकारी तथा हज कमिटी आफ इंडिया के उप कार्यपालक अधिकारी भी सऊदी अरब के लिए रवाना होंगे।
यह प्रतिनिधिमंडल एक सप्ताह तक सऊदी अरब में रहकर हज 2026 के हज यात्रियों के विभिन्न व्यवस्थाओं का बेहतर चयन सुनिश्चित करेगा, ताकि हज यात्रियों को हज के दौरान अच्छी सहूलियत मिल सके और पूरा हज सुविधाजनक रूप से पूर्ण हो सके।
----------------
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दीपक