मुख्यमंत्री योगी पहुंचे वाराणसी, पीएम मोदी के दौरे की तैयारियों का लेंगे जायजा
वाराणसी, 14 दिसम्बर (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रस्तावित दो दिवसीय दौरे की तैयारियों को परखने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को वाराणसी पहुंचे। मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर मिर्जामुराद के किसान इंटर काॅलेज खेल मैदान में उतरा। यहां राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रविन्द्र जायसवाल, डॉ. दयाशंकर मिश्र 'दयालु' जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्य, भाजपा जिलाध्यक्ष एवं एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा, जिलाधिकारी एस राजलिंगम आदि ने मुख्यमंत्री की अगवानी की।
यहां मुख्यमंत्री विकसित भारत संकल्प यात्रा के लाभार्थियों से संवाद करेंगे। इसके पहले उन्होंने काॅलेज के प्रबंधक स्वर्गीय यशपाल सिंह की प्रतिमा का अनावरण किया। मिर्जामुराद से मुख्यमंत्री सड़क मार्ग से ही नदेसर स्थित छोटा कटिंग मेमोरियल मैदान में पहुंचेंगे। वहां प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की तैयारियों को देखेंगे। इसके बाद सड़क मार्ग से नमो घाट जाएंगे और वहां काशी-तमिल संगमम को लेकर चल रही तैयारियां परखेंगे। इसके पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सर्किट हॉउस में समीक्षा बैठक कर प्रधानमंत्री के दौरे से संबंधित तैयारियों की जानकारी लेंगे। देर शाम मुख्यमंत्री श्रीकाशी विश्वनाथ धाम और काल भैरव मंदिर में दर्शन पूजन के लिए जा सकते है।
हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/दिलीप