भारी बारिश के बीच मुख्यमंत्री योगी पहुंचे हाथरस
Jul 3, 2024, 13:22 IST
हाथरस, 3 जुलाई (हि.स.)। भारी बारिश के बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को हाथरस पहुंच गए हैं। मंगलवार को सत्संग में भगदड़ से हुई 121 मौतों वाले घटना स्थल का निरीक्षण कर रहे हैं। उनके साथ उप्र के मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह, पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार समेत अन्य अधिकारी मौके पर मौजूद हैं। मुख्यमंत्री ने दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री अपराह्न दो बजे पत्रकार वार्ता करेंगे। घटना के बारे में मिली जानकारी पत्रकारों के साथ साझा कर सकते हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/दिलीप/बृजनंदन