सीएम योगी ने शक्तिपीठ माता विशालाक्षी दरबार में श्रृंगार की थाली भेंट की

 


-महंत ने शक्तिपीठ और द्वादश ज्योतिर्लिंग महा समागम का ब्रोसर भेंट किया

वाराणसी, 07 अक्टूबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार शाम श्री काशी विश्वनाथ के दर्शन के उपरांत शक्तिपीठ माता विशालाक्षी के दरबार में श्रृंगार की थाली भेंट कर मातारानी के दर्शन किए। माता रानी के पूजन व आरती के बाद देश प्रदेश में सुख शान्ति और समृद्धि की कामना की। इस दौरान मंदिर के महंत पंडित राजनाथ तिवारी व स्थानीय भाजपा नेता डॉ पवन शुक्ला ने मुख्यमंत्री को मंदिर की तरफ से अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह भेंट किया। मंदिर के महन्त राजनाथ तिवारी ने मंदिर में परिक्रमा के दौरान यहाँ के इतिहास व महत्व के बारे में बताया तथा 30 नबम्बर और 01 दिसंबर को सेंटर फॉर सनातन रिसर्च और ट्राइडेंट सेवा समिति ट्रस्ट की ओर से आयोजित होने वाले 51 शक्तिपीठ व द्वादश ज्योतिर्लिंग के महासमागम में आमंत्रण का ब्रोशर भी मुख्यमंत्री को दिया।

ज्ञात हो कि कॉरिडोर विस्तार के दूसरे चरण में विशालाक्षी मंदिर को भी शामिल करने की योजना बन रही है। सम्भवतः इसी के चलते मुख्यमंत्री का यहां आगमन हुआ। मुख्यमंत्री के साथ में शहर दक्षिणी के विधायक डॉ नीलकंठ तिवारी, एमएलसी धर्मेंद्र सिंह, मंडलायुक्त कौशलराज शर्मा व पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल भी मौजूद रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी