मुख्यमंत्री योगी ने जनता दर्शन में लोगों की सुनी समस्याएं
May 26, 2025, 11:11 IST
लखनऊ, 26 मई(हि. स.)। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को यहां अपने सरकारी आवास पर आयोजित 'जनता दर्शन' में विभिन्न जनपदों से आए लोगों से मिलकर उनकी समस्याओं को गंभीरतापूर्वक सुना।
मुख्यमंत्री ने सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनता की समस्याओं का स्थायी समाधान निश्चित समयावधि में किया जाए। साथ ही, उनका फीडबैक भी अवश्य लिया जाए। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि शिकायत करने वाला व्यक्ति अधिकारियों की कार्यवाही से संतुष्ट होना चाहिए।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिलीप शुक्ला