मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने की गोपूजन-गौसेवा

 


गोरखपुर, 24 अक्टूबर (हि.स.)। गोरखनाथ मंदिर में विजयादशमी के विशिष्ट पूजन में हिस्सा लेने वाले मुख्यमंत्री योगी ने मंगलवार को मंदिर की गोशाला में गोपूजन किया। गोमाता के माथे पर तिलक लगाया और आशीर्वाद लिया। इसके बाद मुख्यमंत्री ने गोमाता को प्रेम और श्रद्धाभाव से पूड़ी, गुड़, खिलाकर उनकी सेवा की।

गोसेवा के प्रति मुख्यमंत्री योगी बेहद संवेदनशील रहते हैं। उनका गोमाता और गोवंश से आत्मीय लगाव है। यही वजह है कि कुछ छोटे गोवंश को पूड़ी खिलाया और पूड़ी के छोटे-छोटे टुकड़े कर बछड़ों को खिलाया। इस दौरान उन्होंने उन्हें खाने में तकलीफ न होने का पूरा ख्याल रखा। गोरक्षपीठाधीश्वर ने भीम सरोवर का पूजन भी किया। इस दौरान उन्होंने भीम सरोवर में रहने वाली मछलियों को चारा (लाई) खिलाया।

हिन्दुस्थान समाचार/डॉ. आमोदकांत /राजेश