मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक बार फिर अंतिम दिन कानपुर में करेंगे जनसभा

 


- अंतिम दिन जनसभा कर उम्मीदवार की जीत की दे जाते हैं गारंटी

- घर-घर पीले चावल बांट लोगों को योगी की सभा का निमंत्रण देंगे भाजपाई

कानपुर, 09 मई (हि.स.)। 2017 के विधानसभा चुनाव से लेकर अब तक के जितने भी चुनाव हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अंतिम दिन कानपुर में जरुर जनसभा करते हैं। यही नहीं यहां के पार्टी पदाधिकारियों की भी मांग रहती है कि अंतिम दिन उनकी जनसभा हो। यह मांग इसलिए रहती है कि अंतिम दिन जनसभा कर योगी आदित्यनाथ ऐसा माहौल बना जाते हैं कि उम्मीदवार के जीत की गारंटी हो जाती है। इसी कड़ी में अबकी बार अंतिम दिन 11 मई को मुख्यमंत्री एक बार फिर कानपुर नगर लोकसभा सीट से पार्टी उम्मीदवार रमेश अवस्थी के पक्ष में बाबूपुरवा में जनसभा करेंगे।

भाजपा कानपुर बुंदेलखंड के क्षेत्रीय कार्यालय सभागार में गुरुवार को जिलाध्यक्ष शिवराम सिंह की अध्यक्षता में क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल ने दक्षिण जिला पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि मोर्चों के अध्यक्ष, मंडल प्रभारी, मंडल अध्यक्ष एवं पार्षदों के साथ बैठक कर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की 11 मई को होने वाली सभा की तैयारी के सम्बंध में बैठक कर जिम्मेदारी सौंपी। उन्होंने कहा संगठन के सभी जिला पदाधिकारी, मोर्चा पदाधिकारी, मंडल अध्यक्ष, पार्षद, मंडल कमेटी के सदस्य, वार्ड अध्यक्ष, शक्ति केंद्र संयोजक, बूथ स्तर तक के सभी कार्यकर्ता 11 मई को बाबूपुरवा सेंट्रल पार्क में होने वाली मुख्यमंत्री योगी की सभा में आने के लिए घर-घर जाकर लोगों को पीले चावल देकर आमंत्रित करेंगे। सभा में भीड़ लाने की जिम्मेदारी मंडल अध्यक्षों एवं पार्षदों को दी गई है। बैठक में यातायात, स्वच्छता, पानी, मैदान की सजावट, सुरक्षा, प्रचार प्रसार, मीडिया प्रबंधन, सोशल मीडिया पर प्रचार आदि विभिन्न व्यवस्थाओं के बारे में चर्चा हुई।

भाजपा कानपुर लोकसभा क्षेत्र के मीडिया प्रभारी मनीष त्रिपाठी ने बताया कि मुख्यमंत्री की सभा के लिए किदवई नगर विधानसभा के विधायक महेश त्रिवेदी, अजय कपूर और रघुनंदन भदौरिया को जिम्मेदारी सौंपी गई है। मुख्यमंत्री योगी बाबूपुरवा के सेंट्रल पार्क में प्रातः 10 बजे भाजपा प्रत्याशी रमेश अवस्थी के समर्थन में जनसभा करेंगे।

इस दौरान विधायक महेश त्रिवेदी, सुरेंद्र मैथानी, लोकसभा प्रभारी राम शरण कटियार, रमाकांत त्रिपाठी, कौशल किशोर दीक्षित, रामबहादुर यादव, प्रबोध मिश्रा, सुनील नारंग, रामदेव शुक्ल, गौरव तिवारी, अखिलेश अवस्थी, प्रवीण मिश्रा, संजय पासवान आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/अजय/विद्याकांत