मुख्यमंत्री योगी ने आवास पर सुनी जनता की समस्याएं
Apr 17, 2025, 12:20 IST
लखनऊ, 17 अप्रैल (हि. स.) मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को अपने सरकारी आवास पर जनता दर्शन के दौरान लोगों की समस्याओं को सुनकर उनके उचित निस्तारण के आदेश दिए। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी ने दो दिव्यांगों को इलेक्ट्रॉनिक चार्जिंग स्टिक भी प्रदान की, जो चार्जेबल हैं।
इस मौके पर मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह, अपर मुख्य सचिव मुख्यमंत्री एसपी गोयल, प्रमुख सचिव गृह एवं मुख्यमंत्री संजय प्रसाद, पुलिस महानिदेशक एवं अन्य अधिकारी मुख्यमंत्री योगी के साथ जनता दर्शन में उपस्थित रहे ।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिलीप शुक्ला