सहारनपुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के रोड शो में टूटे रिकार्ड, जुटी भारी भीड़

 




सहारनपुर, 16 अप्रैल (हि.स.)। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को एक बार फिर से जनपद पहुंचे और यहां पार्टी के चुनाव प्रचार के अंतर्गत रोड शो में शामिल हुए।

रोड शो अग्रवाल धर्मशाला से शुरू होकर मोरगंज, जामा मस्जिद, श्रीराम चौक व नेहरू मार्केट होते हुए घंटाघर चौक पर जाकर खत्म हुआ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के इस रोड शो में भारी भीड़ जुटी और अनुमान यह लगाया जा रहा कि इस रोड में अब तक के सारे रिकार्ड टूट गये। सहारनपुर लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी राघव लखनपाल के समर्थन में मुख्यमंत्री ने रोड शो किया।

रोड शो में राजपूत समाज के लोग विशेष रूप से भारी संख्या में पंहुचे। सवाल पूछने पर राजपूत समाज के लोगों ने बताया कि राजपूत समाज के लोग भाजपा को वोट कर राघव लखनपाल को भारी मतों से जिताएंगे और मुख्यमंत्री योगी के हाथ मजबूत करेंगे। पूर्व में हुई पंचायत के बारे में पूछने पर ठाकुर सूर्यकान्त सिंह ने कहा कि कुछ राष्ट्र विरोधी तत्वों ने उस पंचायत को हाईजैक कर लिया था, लेकिन राजपूत समाज इतिहास को भूला नहीं है वह राष्ट्र विरोधी शक्तियों को कभी वोट नहीं करेगा। भाजपा प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में 400 से अधिक सीट जीतकर एक बार फिर सरकार बनाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार/मोहन/मोहित