योगी सरकार की पहल से सक्रिय हुए गंगा प्रहरी और डॉल्फिन मित्र
कन्नौज, 02 जनवरी(हि. स.)। योगी सरकार की प्राथमिकताओं में शामिल गंगा की सफाई और संरक्षण के लिए कन्नौज जनपद में लगातार ठोस और ज़मीनी प्रयास किए जा रहे हैं। राज्य सरकार के निर्देशों पर गंगा की निगरानी को मजबूत किया गया है, वहीं गंगा प्रहरी और डॉल्फिन मित्रों के माध्यम से गांव स्तर पर जनभागीदारी को भी बढ़ावा दिया गया है। इन प्रयासों से कन्नौज में गंगा की सफाई को लगातार विस्तार मिल रहा है।
--40 गंगा प्रहरी और डॉल्फिन मित्र संभाल रहे जिम्मेदारीराज्य सरकार के गंगा संरक्षण कार्यक्रम के तहत जनपद कन्नौज में 40 गंगा प्रहरी सक्रिय रूप से कार्य कर रहे हैं। इनमें से कई गंगा प्रहरी प्रशिक्षण प्राप्त हैं। ये प्रहरी गंगा सफाई के साथ-साथ जल जीव संरक्षण और डॉल्फिन सुरक्षा पर विशेष रूप से काम कर रहे हैं। डॉल्फिन मित्र गंगा में पाई जाने वाली डॉल्फिन के संरक्षण के लिए मछुआरों और स्थानीय लोगों के साथ समन्वय कर रहे हैं, ताकि शिकार और जाल में फंसने जैसी घटनाओं को रोका जा सके। डॉल्फिन को गंगा की स्वच्छता और जैव विविधता का संकेतक माना जाता है। गंगा कन्नौज जनपद के दो ब्लॉकों—गुगुरापु और कन्नौज से होकर गुजरती है। इन क्षेत्रों में गंगा प्रहरी और डॉल्फिन मित्र मिलकर इन 5 बिंदुओं पर काम कर रहे हैं।
-गंगा किनारे स्वच्छता अभियान-वृक्षारोपण-जल संरक्षण जागरूकता-जलीय जीव-जंतुओं का संरक्षण-डॉल्फिन संरक्षण गतिविधियां
--कचरा प्रबंधन बना गंगा सफाई की मजबूत कड़ीगंगा को साफ रखने के लिए राज्य सरकार के निर्देश पर गंगा ग्रामों में कचरा प्रबंधन को भी मजबूती दी गई है। गांवों में रिसोर्स रिकवरी सेंटर (आरआरसी) क्रियाशील हैं। घर-घर से कचरा संग्रह और गीले-सूखे कचरे का पृथक्करण किया जा रहा है। नालों पर फिल्टर चैंबर और अन्य उपाय अपनाए जा रहे हैं। इससे गंदा पानी और कचरा सीधे गंगा में जाने से रोका जा रहा है।
--एसटीपी और जल गुणवत्ता की नियमित निगरानीजनपद में सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) की नियमित निगरानी की जा रही है। हाल की जांच रिपोर्ट में एसटीपी से निकलने वाला पानी तय मानकों के भीतर पाया गया है। साप्ताहिक जल गुणवत्ता जांच में गंगा और काली नदी के कई स्थानों पर घुलित ऑक्सीजन (डीओ) 6 एमजी/एल से अधिक दर्ज की गई है, जो गंगा की सेहत में सुधार का संकेत है।
“योगी सरकार के निर्देश पर गंगा सफाई को बहुआयामी रूप दिया गया है। गंगा प्रहरी, डॉल्फिन मित्र, कचरा प्रबंधन और एसटीपी निगरानी-इन सभी प्रयासों से कन्नौज में गंगा की स्थिति में लगातार सुधार हो रहा है।”
हिन्दुस्थान समाचार / मो0 महमूद