वाराणसी कमिश्नरेट के सभी थानाें में चला स्वच्छता अभियान
वाराणसी,28 जुलाई (हि.स.)। पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल के निर्देश पर पुलिस विभाग में रविवार को स्वच्छता मुहिम चलाई गई। वाराणसी कमिश्नरेट के तीनों जोन (काशी,वरुणा, गोमती)के सभी थाना परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस दौरान पुलिसकर्मियों ने श्रमदान कर थाना भवन व परिसर को स्वच्छ बनाने में बढ़-चढ़ कर भागीदारी की। इसी क्रम में लोहता थाना परिसर की साफ-सफाई की गई। इस दौरान थाना प्रभारी प्रवीण कुमार ने खुद अपने हाथों में झाड़ू लेकर कार्यालय परिसर में सफाई करते हुए फूलों की डालियों की कटाई-छंटाई भी की। परिसर में जब्त की गई दो पहिया वाहनों को एक जगह रखवा कर वहां सफाई कराई गई।
पुलिस अफसरों ने कहा कि हमें सिर्फ साफ-सुथरे कपड़े ही नहीं पहनना चाहिए, बल्कि अपने आसपास की स्वच्छता पर भी ध्यान देना चाहिए, न सिर्फ घर, कार्यस्थल अपितु हर जगह का वातावरण स्वच्छ हो, इसका प्रयास करना चाहिए। इस दिशा में पहल करनी चाहिए।
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी / राजेश / Siyaram Pandey