सड़क हादसे में कक्षा तीन के छात्र की मौत

 


शाहजहांपुर,02 दिसम्बर(हि.स.)। रामचन्द्र मिशन थानाक्षेत्र में बहन के साथ साइकिल से स्कूल जा रहे कक्षा तीन के छात्र की ट्रक की चपेट में आकर मौत हो गई जबकि साइकिल चला रही बड़ी बहन घायल हो गई।पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और ट्रक को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

रौसर कोठी निवासी राजवीर सिंह रोजा चीनी मिल में सुरक्षा गार्ड के पद पर तैनात हैं। उनका नौ वर्षीय पुत्र दीपक आकांक्षा स्कूल में कक्षा तीन का छात्र था।जबकि दीपक की बड़ी बहन सोनम (14) वहीं पास में स्थित एक अन्य स्कूल में पढ़ती है।शनिवार सुबह सोनम छोटे भाई दीपक को साइकिल पर बैठकर स्कूल जा रही थी,वहीं दूसरी तरफ यार्ड के पास तिराहे पर रोजा चीनी मिल से गन्ना तुलवाकर एक ट्रक आ रहा था। ट्रक चालक ने जैसे ही ट्रक मोड़ा कि सोनम की साइकिल ट्रक की चपेट में आ गई।घटना में दीपक गंभीर रूप से घायल हो गया जबकि सोनम को मामूली चोट आई।मौके पर राहगीरों की भीड़ लग गई। दोनों घायलों को राजकीय मेडिकल कॉलेज ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने दीपक को मृत घोषित कर दिया। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि सड़क हादसे में एक मासूम की मौत हो गई है।पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/अमित/सियाराम