शहरवासियों को जल्द ही मिलेगा आवासीय योजना का लाभ

 


कानपुर, 10 जून (हि.स.)। कानपुर विकास प्राधिकरण ने विभिन्य आवासीय योजनाओं के जरिये आवास बनाकर नगर निगम को सुपुर्द कर दिया। नगर निगम अब नाली, सड़क आदि का विकास कार्य कराएगा, जिसके बाद जल्द ही शहरवासियों को आवासीय योजना का लाभ मिल सकेगा।

मण्डलायुक्त अमित गुप्ता ने नगर निगम में सोमवार को जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह, नगर आयुक्त शिवशरणप्पा जीएन, उपाध्यक्ष केडीए एवं अन्य अधिकारियों के साथ बैठक की। यह बैठक कानपुर विकास प्राधिकरण द्वारा जोन-05 के अन्तर्गत विकसित की गयी महावीर नगर विस्तार योजना, ट्रान्सपोर्ट नगर फेस-1, फेस-3 योजना, कालपी नगर योजना तथा जोन-02 के अन्तर्गत चन्द्र नगरी पार्ट-3 योजना एवं हाइवे सिटी नियर काशीराम योजना नगर निगम को हस्तानान्तरण करने के संबंध में थी। बताया गया कि उक्त योजनाओं का हस्तानान्तरण मण्डलायुक्त के विशेष प्रयास से नगर निगम कानपुर व केडीए की आपसी सहमति से नगर निगम कानपुर को मात्र दो माह में हस्तानान्तरण किया गया।

इन काॅलोनियों के विकास कार्यो के लिए केडीए द्वारा कुल 2614.35 लाख रुपये की धनराशि नगर निगम कानपुर को हस्तानान्तिरत की गई है। नगर निगम द्वारा अवमुक्त धनराशि के सापेक्ष योजना से सम्बन्धित समस्त कार्याे की निविदा इत्यादि 12 जून को आमंत्रित कराते हुये यथाशीघ्र कार्य पूर्ण करा लिया जायेगा। इस योजना में उक्त कालोनियों में लगभग 12 किमी सड़क सुधार, नाला-नाली सुधार कार्य, फुटपाथ एवं पार्क इत्यादि के विकास कार्य कराये जाएंगे। इससे शहर में लगभग 50 हजार लोगों को लाभ मिलेगा।

इस दौरान कानपुर विकास प्राधिकरण के सचिव, नगर निगम के मुख्य अभियन्ता, जोनल अभियन्ता व अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/अजय/राजेश