सीमैट में शुरु हुआ पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम, राजपत्रित प्रधानाध्यापक दायित्वाें से हुए रुबरु
--शिक्षण कार्यों के अतिरिक्त प्रबंधकीय कार्यों के निर्वहन का प्रशिक्षण
प्रयागराज, 12 जनवरी (हि.स.)। राज्य शैक्षिक प्रबन्धन एवं प्रशिक्षण संस्थान (सीमैट), उ0प्र0, प्रयागराज में आयोजित अधीनस्थ राजपत्रित राजकीय हाईस्कूल के प्रधानाध्यापकों का शैक्षिक प्रबन्धन एवं नेतृत्व क्षमता संवर्द्धन विषय पर आधारित पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के प्रथम बैच का शुभारम्भ सोमवार को हुआ।
उद्घाटन सत्र को सम्बोधित करते हुये श्रीराम शरण सिंह, अपर निदेशक, सीमैट, उत्तर प्रदेश ने कहा कि आप सभी दीर्घकालिक सेवायें करके अधीनस्थ राजपत्रित प्रधानाध्यापक के पद पर प्रोन्नत हुये हैं। आपको अब शिक्षण कार्यों के अतिरिक्त प्रबंधकीय कार्यों के दायित्वों का निर्वहन भी करना है। हमारा आप सभी से अनुरोध है कि प्रशिक्षण में आमंत्रित सभी संदर्भदाताओं के विचारों को ध्यानपूर्वक सुने तथा अपनी जिज्ञासाओं को पूर्ण करने हेतु उनसे प्रश्न भी पूछें।
उन्होंने आगे कहा कि यह भी देखें कि यहां स्पष्ट किये गये निर्देशों को आप विद्यालय को किस प्रकार क्रियान्वित करेंगे। इसी के साथ यह भी कहा आप सभी को पत्र लेखन, आर.टी.ई. के तहत मांगी गयी सूचनाओं व मुकदमों के बारे में फाइलें तैयार करनी होंगी। इस हेतु आवश्यक है कि आप सभी माध्यमिक एवं बेसिक शिक्षा के विभिन्न नियमों से भली-भांति परिचित हों। प्रशिक्षण कार्यक्रम में वक्ता के रूप में विश्वविद्यालय के विभिन्न प्रोफेसरों व विभागीय वरिष्ठ अधिकारियों को आमंत्रित कर रहे हैं जो आपका ज्ञानवर्धन करेंगे।
इस दौरान सीमैट विभागाध्यक्ष डॉ0 अमित खन्ना ने प्रशिक्षण की बारीकियों पर चर्चा की एवं प्रशिक्षण अधिकारी-कार्यक्रम समन्वयक प्रभात कुमार मिश्र ने प्रशिक्षण की रूप रेखा प्रस्तुत करते हुए बताया कि यह पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आपको अपने सेवाकाल में बहुत ही महत्वपूर्ण होगा, जिससे आप विभाग के हित में श्रेष्ठ कार्य करने में सफल होंगे। इस अवसर पर सीमैट संकाय सदस्य सरदार अहमद, बी0आर0 आबिदी आदि उपस्थित थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विद्याकांत मिश्र