अंडर-14 नेशनल स्कूल गेम्स में चमके चुनार के आर्यन

 


- दो सिल्वर मेडल जीतकर बढ़ाया क्षेत्र का मान

मीरजापुर, 4 दिसंबर (हि.स.)। चुनार नगर के भरपुर लाइन निवासी एथलीट आर्यन ने अपने शानदार प्रदर्शन से क्षेत्र का नाम रोशन किया है। मध्य प्रदेश के इंदौर में आयोजित चार दिवसीय 69वीं राष्ट्रीय स्कूल गेम्स प्रतियोगिता (अंडर-14) में गुरुवार को आर्यन ने दो रजत पदक जीतकर बड़ा कीर्तिमान स्थापित किया।

आर्यन ने 400 मीटर रिले और बाधा दौड़ (हर्डल्स) में दमदार प्रदर्शन करते हुए सिल्वर मेडल हासिल किया। संजय सिंह के पुत्र और सैफई स्पोर्ट्स कॉलेज, इटावा के प्रशिक्षु आर्यन वर्तमान में कक्षा नौ का छात्र है। उसकी इस उपलब्धि से परिवार सहित पूरे क्षेत्र में खुशी का माहौल है।

खेल प्रेमियों ने आर्यन की सफलता पर गर्व व्यक्त करते हुए उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। आर्यन का कहना है कि वह कड़ी मेहनत के साथ तैयारी कर रहा है और भविष्य में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व कर देश का परचम लहराना चाहता है।

हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा