बीस लाख कीमत के माेबाइल बरामद

 


बाराबंकी, 08 अगस्त (हि.स.)। पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह के नेतृत्व में चोरी तथा खोये हुए मोबाइलों के संबंध में सर्विलांस सेल तथा स्वाट टीम ने मोबाइलों की रिकवरी कर गुरुवार काे प्रस्तुत किया। उप निरीक्षक संजीव प्रकाश सिंह प्रभारी सर्विलास सेल तथा उप निरीक्षक अजय कुमार सिंह प्रभारी स्वाट टीम ने अपनी-अपनी टीमों के साथ मिलकर 150 एंड्राइड मोबाइल फोन, लगभग कीमत बीस लाख पचास हजार काे बरामद करने में सफलता हासिल की।

बरामद मोबाइल फोन को उनके स्वामियों को पुलिस लाइन मे बुलाकर सौंप दिया गया। मोबाइल फोन की बरामदगी के संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी डॉक्टर अखिलेश नारायण सिंह ने कहा कि फोन बरामदगी का श्रेय स्वाट टीम व सर्विलांस टीम को जाता है। भविष्य में हम इस पर लगातार काम करते रहेंगे और खोये या चोरी हुए मोबाइल फोनों को आगे भी बरामदगी कर उनके स्वामियों को दिए जाएंगे। खोये या चोरी किये मोबाइलों की सूचना हमारे संबंधित अधिकारियों को मिलती रहनी चाहिए।

हिन्दुस्थान समाचार / पंकज कुमार चतुवेर्दी / शरद चंद्र बाजपेयी / मोहित वर्मा