भगवान श्रीराम की तपोभूमि चित्रकूट में धूमधाम से मनाई वाल्मीकि जयंती

 


चित्रकूट, 28 अक्तूबर (हि.स.)। जिले के लालापुर में रामायण रचयिता आदि गुरु महर्षि बाल्मीकि आश्रम में परंपरागत ढंग से वाल्मीकि जयंती मनाई गई। मंदिर के साधु-संतों ने सूबे के मुख्यमंत्री को भी आमंत्रण भेजा था।

शनिवार को महर्षि बाल्मीकि इसी आश्रम की गुफा में बैठकर कठोर तप करते थे। रामायण की रचना की थी। ये आश्रम जिले के प्रयागराज-कर्वी मुख्य सडक पर लालापुर गांव के घने जंगल पहाड़ पर स्थित है। आज भी त्रेता युग के तमाम चिन्ह आश्रम में देखने को मिलते हैं। महंत भरतदास ने बताया कि यहां की मान्यता है कि इसी स्थान में भगवान श्रीराम ने माता सीता पर आरोप लगाने के बाद जंगल मे छोड़ा था। माता सीता ने महर्षि बाल्मीक आश्रम में समय व्यतीत किया था।

इस अवसर पर भरत मंदिर के महंत दिव्यजीवन दास महाराज, डीएम अभिषेक आनंद, भाजपा जिलाध्यक्ष लवकुश चतुर्वेदी, जिला सहकारी बैंक चेयरमैन पंकज अग्रवाल, सांसद प्रतिनिधि शक्तिप्रताप सिंह तोमर, डीसीबी अध्यक्ष योगेश जैन, भूपेंद्र द्विवेदी आदि ने पूजा अर्चना कर बाल्मीकि जयंती धूमधाम से मनाई। इस मौके पर वृक्षारोपण भी किया।

हिन्दुस्थान समाचार /रतन

-----------------------/बृजनंदन