चारों साहिबजादों का बलिदान अद्वितीय : अजीत महापात्र
मथुरा, 26 दिसंबर (हि.स.)। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ बलराम भाग के विद्यार्थी कार्य विभाग की ओर से शुक्रवार को वीर बाल दिवस के अवसर पर पथ संचलन निकाला गया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय गौ संवर्धन प्रमुख एवं अखिल भारतीय कार्यकारिणी सदस्य अजीत महापात्र रहे।
मुख्य वक्ता ने वीर बाल दिवस पर प्रकाश डालते हुए बताया कि गुरुगोविंद सिंह के चारों पुत्रों ने देश धर्म के लिए अपना जीवन बलिदान कर दिया। उसमें दो तो भी युवक थे, पर छोटे वाले दोनों साहिबजादे तो नन्हें मुन्हें ही थे। फिर भी हंसते हंसते बलिदान हो गए। इन छोटे-छोटे बालकों से सीख लेकर युवाओं को भी इस देश और समाज के लिए सर्वस्व न्योछावर कर देने के लिए तैयार रहना चाहिए। दोनों बड़े साहिबजादे बड़ी वीरता के साथ युद्ध लड़ते हुए चमकौर की लड़ाई में शहीद हुए थे। उनसे सीख लेकर बच्चों को अपने विद्यार्थी जीवन में शिक्षा के साथ-साथ बल का भी सामर्थ्य स्थापित करना चाइए। विद्यार्थियों को अपने जीवन में सभी पहलुओं पर विचार करके देश को सबसे पहली कसौटी पर रखना चाहिए।
इस कार्यक्रम में भाग के संघचालक राकेश शर्मा, महानगर विद्यार्थी प्रचारक अजय, महानगर सह विद्यार्थी प्रमुख मोहन दास, भाग प्रचारक रोहितास, कृष्ण भाग विद्यार्थी प्रमुख निशांत, मयंक, आकाश, सुबोध, आकाश शर्मा, कृष्ण सुदर्शन, प्रणव, अनुराग आदि स्वयंसेवक कार्यकर्ता बंधु उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम में 247 स्वयंसेवकों ने भाग लिया। बाल पथ संचलन श्री जी बाबा विद्या मंदिर से होते हुए गोवर्धन चौराहा से वापस होकर पुनः श्री जी बाबा विद्या मंदिर में आकर समाप्त हुआ।
हिन्दुस्थान समाचार / महेश कुमार