अर्द्धवार्षिक परीक्षा प्रतिभा अलंकरण समारोह में बच्चे पुरस्कृत
प्रयागराज, 02 नवम्बर (हि.स.)। प्रो. राजेन्द्र सिंह (रज्जू भैया) शिक्षा प्रसार समिति द्वारा संचालित ज्वाला देवी स.वि.मं.इ.कॉलेज में विद्यालय का अर्द्धवार्षिक परीक्षा सम्मान समारोह गुरूवार को सांस्कृतिक कार्यक्रमों के मध्य सम्पन्न हुआ। सत्र 2023-24 की अर्द्धवार्षिक परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 21 छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया।
मुख्य अतिथि सुरेश दिवाकर ने कहा कि सफलता को कोई शार्टकट नही होता। सफलता सदैव कड़ी मेहनत, अनुशासन, लगन एवं देश हित में काम करने की भावना से ही मिलती है। मुझे गर्व है कि विद्या भारती ऐसे कर्मठ नवयुवको को तैयार करने वाली खान के रुप में जानी जाती है।
प्रधानाचार्य ने कहा कि आज इस परीक्षाफल वितरण कार्यक्रम में पुरस्कार प्राप्त छात्रों को देखकर विचार आता है कि पुरस्कार किसी व्यक्ति के जीवन में उत्साह एवं गति प्रदान करते हैं। यदि इसका प्रारम्भ छात्र जीवन से ही हो जाये तो निश्चित रुप से उसे नित नये कीर्तिमान स्थापित करने से कोई रोक नही सकता। इसके लिए सम्बन्धित संस्थान की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। संगम नगरी के लिए यह गर्व का विषय है कि विद्या भारती द्वारा संचालित ज्वाला देवी इण्टर कालेज, सिविल लाइन्स निरन्तर ऐसी प्रतिभाओ को तराश रहा, जो अपने भावी जीवन में भारत माता के यश में श्रीवृद्धि करेंगे और समाज को सच्ची दिशा प्रदान करने में अपना अपूर्व योगदान प्रदान करेंगे।
विद्यालय का अर्द्धवार्षिक परीक्षाफल विद्यालय के परीक्षा प्रमुख सुरेश चन्द्र त्रिपाठी ने प्रस्तुत किया। अन्त में सुरेश चन्द्र त्रिपाठी ने आये अतिथियों, अभिभावकों एवं सभी लोगो का विद्यालय की ओर से आभार ज्ञापन किया। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के आचार्य सन्तोष पाण्डेय ने किया। इस अवसर बड़ी संख्या में अभिभावक बन्धु, समस्त आचार्य एवं छात्रगण उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त/पदुम नारायण