बच्चे भारत के भविष्य, इन्हें सुरक्षित वातावरण प्रदान करना नैतिक दायित्व: सुशील झुनझुनवाला

 


मीरजापुर, 15 मार्च (हि.स.)। रोटरी क्लब विंध्याचल की ओर से रोटरी डिस्ट्रिक्ट की मासिक परियोजना के अंतर्गत एक बहुआयामी कार्यक्रम शुक्रवार को आयोजित किया गया। नगर के मध्य स्थित सरस्वती शिशु बाल मन्दिर में छात्रों को शुद्ध पेयजल एवं स्वच्छ वातावरण प्रदान करने के लिए विद्यालय प्रबन्धन को वाटर प्यूरीफायर व हाइजीन किट भेंट किया।

क्लब के अध्यक्ष सुशील झुनझुनवाला ने उपस्थित क्लब मेंबर्स, विद्यालय प्रबंधन एवं छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चे ही भारत के उज्जवल भविष्य की निधि हैं। इनको शुद्ध एवं सुरक्षित वातावरण प्रदान करना हमारा नैतिक दायित्व है। इसका निर्वहन करते हुए रोटरी क्लब विंध्याचल जागरूकता अभियान व स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का अयोजन करता रहता है।

विद्यालय प्रबंधक प्रगति जायसवाल ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि रोटरी क्लब विंध्याचल समाज के प्रत्येक वर्ग के प्रति जागरूक रहता है और निष्ठापूर्वक मानव धर्म का पालन करता है। इस दौरान उदय गुप्ता, संजय सिंह गहरवार, गोपाल सोनी, मनोज अग्रवाल, रोहित श्रीवास्तव, जयप्रकाश गुप्ता, प्रतीक अग्रवाल, रवि कुमार, रामेश्वर मिश्र आदि मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार/गिरजा शंकर/सियाराम