अस्पताल से चोरी हुआ बच्चा, सीसीटीवी में आरोपित कैद

 


कानपुर, 27 दिसम्बर (हि.स.)। शिवराजपुर थाना क्षेत्र में एक महिला अपने तीन वर्षीय बच्चे को लेकर अस्पताल गई थी। इस दौरान उनका बच्चा चोरी हो गया। चोरी की घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है और आरोपित महिला की पुलिस ने तलाश तेज कर दी है।

रवांलालपुर निवासी नीलू कुशवाहा के तीन वर्षीय बेटे सत्यम को कुत्ते ने काट लिया था। इस पर पत्नी करुणा बेटे को लेकर सीएचसी शिवराजपुर रेबीज का इंजेक्शन लगवाने गई थी। अस्पताल में पर्चा बनवाने के दौरान उसने बच्चे को किनारे पर बैठा दिया और उस पर नजर भी बनाये हुए थी। लेकिन जैसे ही वह पर्चा लेने लगी तभी बच्चा चोरी हो गया। बच्चा चोरी की घटना से अस्पताल में हड़कंप मच गया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। एडीसीपी पश्चिम आकाश पटेल ने बुधवार को बताया कि अस्पताल के सभी सीसीटीवी फुटेज देखे गये हैं जिसमें एक महिला बच्चे को ले जाती हुए दिख रही है। आरोपित महिला की तलाश तेज कर दी गई है और जल्द ही बच्चे को सकुशल बरामद किया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार/अजय/सियाराम