राज्य स्तरीय बाल विज्ञान प्रदर्शनी में दक्षता दिखाएंगे बाल वैज्ञानिक

 


मीरजापुर, 18 नवम्बर (हि.स.)। नगर के महुवरिया स्थित राजकीय इंटर कालेज में शनिवार को 51वीं मंडल स्तरीय बाल विज्ञान माडल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। बाल विज्ञानियों ने माडल प्रस्तुत कर दक्षता दिखाई। प्रधानाचार्य राजकुमार दीक्षित ने बाल वैज्ञानिक एवं गाइड टीचर को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।

मंडल स्तर पर सीनियर वर्ग में जीवन पर्यावरण विषय में रिया चौरसिया प्रथम, आयुषी दुबे द्वितीय, स्वास्थ्य उप विषय में चिंकी संजय प्रथम, ओनाम सिंह द्वितीय, कृषि उप विषय में प्रज्ञा पांडेय प्रथम और जैनब खान द्वितीय रहीं। जिला विज्ञान क्लब के समन्वयक सुशील कुमार पांडेय ने बताया कि राज्य स्तर पर केवल मंडल से प्रथम स्थान प्राप्त प्रतिभागी ही बाल विज्ञान प्रदर्शनी में प्रतिभाग करेंगे। राज्य स्तरीय प्रदर्शनी 12, 13, 14 एवं 15 दिसंबर को पारकर इंटर कालेज मुरादाबाद में होगी।

हिन्दुस्थान समाचार/गिरजा शंकर/बृजनंदन