बाल अधिकार आयोग की टीम ने सेवापुरी तथा पिंडरा में कंपोजिट विद्यालय का किया निरीक्षण
वाराणसी, 20 नवम्बर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की सदस्य निर्मला सिंह पटेल के साथ सदस्य इंजीनियर अशोक यादव ने सोमवार को सेवापुरी तथा पिंडरा विकासखंड के आंगनवाड़ी केंद्र कंपोजिट विद्यालय, कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय का निरीक्षण किया। सदस्यों ने बच्चों से संवाद कर विद्यालय में मिल रही सुविधाओं के बारे में जाना। दोनों सदस्य सबसे पहले सेवापुरी विकासखंड के देईपुर ग्रामसभा में स्थित आंगनबाड़ी केंद्र पर गए। यहां दो गर्भवती तथा दो धात्री महिलाएं एवं केंद्र के बच्चे उपस्थित रहे, गर्भवती महिलाओं की सदस्यों ने गोदभराई तथा अन्नप्राशन भी कराया। इसके बाद खंड शिक्षा अधिकारी संजय यादव तथा बाल विकास परियोजना अधिकारी दिलीप कुमार केसरी की मौजूदगी में निरीक्षण किया। सदस्यों ने विद्यालय की खिड़कियों तथा आंगनबाड़ी केंद्र की खिड़कियों में मच्छरों से बचाव के लिए जाली लगवाए जाने के लिए निर्देशित किया। कंपोजिट विद्यालय के शिक्षण कक्ष में पर्याप्त रोशनी ना होने पर तत्काल उचित प्रकाश की व्यवस्था कराए जाने के लिए प्रधानाचार्य एवं शिक्षकों को निर्देशित किया। कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में बरामदे का फर्श कुछ जगह पर टूटा हुआ था। जिससे बच्चों को चोट लगने की संभावना के दृष्टिगत आयोग की टीम ने विद्यालय की वार्डन तथा खंड शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया गया कि तत्काल इसे ठीक करवा लें। इसके बाद टीम ने हाथी बाजार स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचकर प्रसूति कक्ष, एनआरसीवार्ड, ओपीडी का निरीक्षण किया। केंद्र में आए मरीजों से भी वार्ता की और मिल रही स्वास्थ्य सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। हाथी बाजार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के निरीक्षण के बाद आयोग की टीम शाहपुर आंगनबाड़ी केंद्र पहुंची। वहां पर दो महिलाओं की गोदभराई तथा 6 माह की आयु पूर्ण कर चुके दो बच्चों का अन्नप्राशन कराया। टीम ने पिंडरा स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में भी भ्रमण किया। उस समय छात्राएं व्यायाम कर रही थीं। टीम ने खेल मैदान में ही बच्चियों से बातचीत की। बालिकाएं चप्पल पहनकर पीटी कर रही थीं। यह देख टीम ने खंड शिक्षा अधिकारी पिंडरा तथा वार्डन को निर्देशित किया कि पीटी करने के लिए बच्चियों को पीटी शूज उपलब्ध कराएं। यहां निरीक्षण के दौरान संरक्षण अधिकारी निरुपमा सिंह, डिप्टी सीएमओ एसएस कनौजिया के साथ खंड शिक्षा अधिकारी पिंडरा, सेवापुरी, बाल विकास परियोजना अधिकारी भी मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/आकाश