अपराध की दुनिया से तौबा करेंगे बाल अपराधी, पढ़-लिख संवारेंगे भविष्य

 


मीरजापुर, 01 जनवरी (हि.स.)। जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने सोमवार को मोर्चाघर में महिला कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश की ओर से संचालित राजकीय संप्रेक्षण गृह (किशोर) का निरीक्षण किया।

उन्होंने विभिन्न अपराधों में निरूद्ध किशोर से बातचीत कर संप्रेक्षण गृह से मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी ली। ठंड व शीतलहर आदि से बचाव के लिए उपलब्ध सुविधा भी जानी। जिलाधिकारी ने संप्रेक्षण स्टोर में पहुंचकर गेहूं, चावल, दाल, सरसों का तेल, मसाला आदि देख उसकी गुणवत्ता परखी।

जिलाधिकारी ने जिला प्रोबेशन अधिकारी को निर्देशित किया कि निरूद्ध किशोरों को आगे से कोई गलती व अपराध न करने के लिए जागरूक किया जाए। जिला प्रोबेशन अधिकारी शक्ति त्रिपाठी ने इनकी शिक्षा-दीक्षा के लिए किन्हीं विद्यालय से रोस्टर के अनुसार दो अध्यापक की तैनाती की मांग की।

हिन्दुस्थान समाचार/गिरजा शंकर/राजेश