चित्रगुप्त इंटर कॉलेज के छात्रों ने विश्व पर्यावरण दिवस की पूर्व संध्या पर बनाई पेंटिंग
मुरादाबाद, 4 जून (हि.स.)। विश्व पर्यावरण दिवस की पूर्व चित्रगुप्त इंटर काॅलेज में मंगलवार को इस कॉलेज के छात्रों ने कला शिक्षक डाॅ. नवनीत गोस्वमी के निर्देशन में पर्यावरण जागरूकता का संदेश देने वाली पर रंगोली व पेंटिंग बनाई। इस अवसर पर चित्रगुप्त इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य वीर सिंह ने कहा कि ग्रीष्मकालीन अवकाश के बावजूद कॉलेज के चयनित छात्रों ने कॉलेज में आकर विश्व पर्यावरण दिवस से एक दिन पूर्व पर्यावरण जागरूकता को लेकर रंगोली व पेंटिंग तैयार की जो बहुत ही सराहनीय है। उन्होंने कहा कि इसी तरह देश की जनता को पर्यावरण के प्रति जागरूक रहना चाहिए और पर्यावरण को स्वच्छ बनाए रखने के लिए अपना योगदान देना चाहिए।
पेंटिंग वाली रंगोली तैयार करने वाले छात्रों में ध्रुव, देवांश, स्वतंत्र, प्रिंस, केशव व अन्य छात्र शामिल रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/निमित जायसवाल/सियाराम