मुख्य सचिव ने टाटा टेल्को प्लांट का भ्रमण किया

 


लखनऊ, 04 मई (हि.स.)। मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने शनिवार को देवा रोड स्थित टाटा मोटर्स लिमिटेड के टाटा टेल्को प्लांट का भ्रमण किया। इस मौके पर उन्होंने टाटा मोटर्स के नौ लाख वें वाहन को लॉन्च किया।

टाटा मोटर्स लिमिटेड के प्लांट में विजिट के बाद सीनियर एडमिनिस्ट्रेशन को सम्बोधित करते मुख्य सचिव ने कहा कि आज देश की सबसे बड़ी वाणिज्यिक वाहन निर्माता टाटा मोटर्स ने हर सेक्टर में अपनी पहचान बनाई है। वह चाहे टाटा प्रोजेक्ट, टाटा इंडस्ट्रीज या फिर टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज हो। उन्होंने कहा कि शून्य-उत्सर्जन अर्थव्यवस्था के निर्माण और जलवायु परिवर्तन के खतरे के प्रति वैश्विक प्रतिक्रिया को मजबूत करने में टाटा महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।

मुख्य सचिव ने कहा कि टाटा मोटर्स 9,00,000वें वाहन को लखनऊ से लांच करना अति महत्वपूर्ण क्षण है। लोगों को बेहतर, सुरक्षित और स्मार्ट गतिशीलता समाधान प्रदान करने में टाटा मोटर्स महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।

उन्होंने इस बात पर प्रसन्नता व्यक्त की कि टाटा मोटर्स अपने लखनऊ संयंत्र में महिला सशक्तिकरण में एक मानदंड स्थापित कर रहा है। इस वर्ष नई भर्तियों में 22 प्रतिशत से अधिक महिलाओं का प्रतिनिधित्व करने के साथ, टाटा मोटर्स विनिर्माण उद्योग में महिलाओं की प्रगति के एक गौरवशाली समर्थक के रूप में उभरा है।

श्री मिश्र ने कहा कि न्यू ग्रीन टेक्नोलॉजी मैन्युफैक्चरिंग पर निवेश की असीम संभावनाएं हैं। टाटा मोटर्स एवं टाटा इलेक्ट्रिक वाहनों के साथ-साथ हाइड्रोजन इंजन से चलने वाले वाहन बना रहा है। आने वाले 25 से 30 साल तक ऑटोमोबाइल सेक्टर में शून्य कार्बन उत्सर्जन हासिल करना टाटा मोटर्स का लक्ष्य है। यह एक सरहानीय कदम है।

इस अवसर पर टाटा मोटर्स के वाइस प्रेसिडेंट एवं प्रमुख-ऑपरेशन विशाल बादशाह सहित वरिष्ठ प्रतिनिधिगण उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार/दीपक/राजेश