यूपी के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र का कार्यकाल छह माह बढ़ा
Dec 31, 2023, 14:49 IST
लखनऊ, 31 दिसम्बर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र का कार्यकाल छह माह बढ़ा दिया गया है। कार्यकाल बढ़ाये जाने के बाद मुख्य सचिव ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की।
मुख्यमंत्री से मिलने के बाद मुख्य सचिव ने एक्स पर लिखा कि परम पिता परमेश्वर की असीम कृपा से मुझे अपने प्रदेश में 06 माह और सेवा करने का अवसर मिला है। प्रधानमंत्री के 'विकसित भारत' के संकल्प के अनुरूप मुख्यमंत्री के यशस्वी मार्गदर्शन में उत्तर प्रदेश का चहुंमुखी विकास कर नागरिकों को बेहतर व आसान जीवन देने हेतु जिम्मेदारी को मैं पूरी ईमानदारी एवं निष्ठा से निभाऊँगा। अपने दायित्वों के निर्वहन हेतु मैं हर क्षण संकल्पित रहूँगा।
हिन्दुस्थान समाचार/बृजनन्दन/दिलीप