मुख्य सचिव ने की आपदा निधि से वित्त पोषित राज्य कार्यकारिणी समिति की बैठक

 


--अग्निशमन, रेडियो तथा जल पुलिस के प्रस्तावों को सैद्धान्तिक स्वीकृति मिली

प्रयागराज, 08 फरवरी (हि.स.)। मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र की अध्यक्षता में आपदा निधि से वित्त पोषित राज्य कार्यकारिणी समिति की बैठक आज वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से हुई। इस दौरान अग्निशमन, रेडियो तथा जल पुलिस द्वारा दिए गए प्रस्तावों को सैद्धान्तिक स्वीकृति मिली।

बैठक में महाकुम्भ 2025 के दृष्टिगत अग्निशमन विभाग द्वारा दिए प्रस्तावों को सैद्धांतिक स्वीकृति मिली है। इसमें वाहन, यांत्रिक संसाधनों के अन्तर्गत 80 फायर फाइटिंग बाइक, 80 हाई प्रेसर वाटर मिस्ट, एडवांस फायर फाइटिंग वेहिक्ल, 55 एमएफई (क्षमता 2500 लीटर), 20 एमएफई (क्षमता 4500 लीटर), पोर्टबल पम्प, फ्लोटिंग पम्प 20, एडवांस रेस्क्यू टैंडर 4, एम्बुलेंस 4, फोम टेण्डर 6, फायर फाइटिंग बोट 6, फायर फाइटिंग टैरिन वेहिक्ल 4 तथा ट्राली माउण्टेड वाटरमिस्ड क्षमता 50 लीटर 100 क्रय करना सम्मिलित हैं।

इसी क्रम में रेडियो संचार उपकरणों एवं उनकी सहवर्ती उपकर्मियों संसाधनों के सम्बंध में दिए गए प्रस्ताव को भी सैद्धान्तिक सहमति मिल गयी है। इसके अन्तर्गत विभिन्न उपकरण क्रय करने के साथ-साथ कई अन्य अचूक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएगी। महाकुम्भ के दृष्टिगत क्रय वाले प्रमुख उपकरणों में डिजिटल एचएफ रेडियो सेट 4, डिजिटल वीएचएफ स्टैटिक रेडियो सेट 500, डिजिटल वीएचएफ मोबाइल रेडियो सेट 750 एवं डिजिटल वीएचएफ हैण्ड हेल्ड रेडियो सेट 2500 का क्रय करना सम्मिलित हैं।

जल पुलिस द्वारा की जा रही विशेष व्यवस्थाओं के अन्तर्गत पिछले कुम्भ के सापेक्ष गोताखारों की संख्या 190 से बढ़ाकर 300 की जा रही है। वहीं बाढ़ राहत पीएमसी कम्पनी को भी 8 से बढाकर 10, एनडीआर एफ कम्पनी को 2 से बढ़ाकर 4 तथा एसडीआरएफ कम्पनी को 1 से बढ़ाकर 4 किया जा रहा है। इसके अतिक्ति होमगार्ड तैराकों की संख्या 200 से बढ़ाकर 400 की जा रही है तथा अन्य पुलिस बल के लगभग 500 तैराक भी लगाये जायेगें।

सुरक्षा व्यवस्था में उपयोग करने वाले उपकरणों की संख्या में भी भारी वृद्धि की जा रही है। इसमें लगभग 5 किमी डीप वाटर बैरिकेटिंग मय जाल व लंगर, 5 किमी रिवर लाइन, 2 फ्लोटिंग रेस्क्यू स्टेशन मय कन्ट्रोल रूम, 20 वाटर स्कूटर, 25 हार्सपावर के 6 मरकरी इंजन तथा 50 हार्सपावर के 5 मरकरी इंजन, 4 वाटर एम्बुलेंस, 10 लकडी वाली चापू नाव, 18 रिचार्जेबल मोबाइल रिमोट एरिया लाइटिंग सिस्टम, 4 एनाकोंडा मोटरबोट मय चेजिंग रूम 3 जेव्टी मय गॅग व रेलिंग सहित 20 डाइविंग किट मय मास्क व एक कार मशीन सहित 200 लाइफ ब्वाय, 300 लाइव जैकेट, 200 रेस्क्यू टूम 200 थ्रो बैग तथा 25 आस्का लाइट की व्यवस्था की जा रही है।

इस अवसर पर अपर पुलिस महानिदेशक, पुलिस आयुक्त, मण्डलायुक्त तथा मेलाधिकारी, कुम्भ मेला ने प्रतिभाग करते हुए प्रस्तुतीकरण किया। महाकुम्भ मेले के पश्चात उपरोक्त विभागों द्वारा क्रय किए सभी उपकरणों को विभिन्न जनपद में आवश्यकतानुसार वितरित कर दिया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त/पदुम नारायण