अमित शाह से यूपी के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा ने की शिष्टाचार भेंट
Jun 18, 2024, 11:10 IST
लखनऊ, 18 जून (हि.स.)। केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह से दिल्ली में मंगलवार को उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा ने शिष्टाचार भेंट की। मुख्य सचिव ने उन्हें दोबारा से गृह मंत्री बनने पर पुष्प गुच्छ देकर बधाई दी।
केन्द्रीय गृह मंत्री से मुलाकात के दौरान मुख्य सचिव ने प्रदेश में चल रहे सरकारी कामकाज की स्थिति से अवगत कराया। करीब 20 मिनट तक केंद्रीय गृह मंत्री के आवास पर यूपी के मुख्य सचिव से बातचीत का दौर चला। इस शिष्टाचार भेंट को कई मायने भी निकाले जा रहे हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/मोहित/राजेश