प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर मुख्यमंत्री योगी ने भगवान गणेश की पूजा की,लड्डू काटकर भक्तों में वितरित किया
—रक्तदान शिविर में भी भाग लिया, नगर निगम के क्यूआर कोड से कूड़ा उठाने वाली गाड़ियों को दिखाई हरी झंडी
वाराणसी,17 सितम्बर (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 74वें जन्मदिन पर मंगलवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बाबा विश्वनाथ धाम में विशेष पूजन के बाद धाम के यज्ञ कुंड परिसर में प्रधानमंत्री के दीर्घ जीवन के लिए विशेष हवन कर ज्ञानवापी कूप के समीप स्थित निकुंभ विनायक का दर्शन पूजन किया।
इसके बाद उन्होंने 74 किलो का विशाल लड्डू काटकर भक्तों में वितरित किया। मंदिर से मुख्यमंत्री कबीरचौरा स्थित मंडलीय शिवप्रसाद गुप्त अस्पताल पहुंचे। यहां भारतीय जनता युवा मोर्चा और महानगर भाजपा की तरफ से आयोजित रक्तदान शिविर का शुभारंभ कर रक्तदान करने वाले कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ाया। मुख्यमंत्री ने इस दौरान अस्पताल में भर्ती मरीजों से मुलाकात की और उनमें फल वितरण कर मिल रही चिकित्सकीय सुविधाओं का हाल जाना।
मुख्यमंत्री ने वृद्ध महिला मरीजों से खासतौर पर बातचीत की। यहां से मुख्यमंत्री सर्किट हाउस पहुंचे। कुछ देर के बाद पुन: सिगरा स्थित रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे। मुख्यमंत्री ने नगर निगम के क्यूआर कोड से कूड़ा उठाने वाली गाड़ियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी