मुख्यमंत्री योगी ने हिमाचल दिवस की बधाई दी

 


लखनऊ, 15 अप्रैल (हि.स.)। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हिमाचल दिवस के अवसर पर वहां के निवासियों को बधाई दी है। उन्होंने पर्यटन और तीर्थ के धरती को उन्नति के शिखर पर पहुंचने वाला बताया है।

मुख्यमंत्री योगी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर लिखा कि हिमाचल वासियों को हिमाचल दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। माँ ज्वाला देवी से प्रार्थना है कि पर्यटन और तीर्थ की यह अनुपम धरा उन्नति के नए आयाम स्थापित करती रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/मोहित/राजेश