मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहुंचे वाराणसी, शिव महापुराण कथा में शामिल होंगे
—पुलिस लाइन मैदान में जनप्रतिनिधियों के साथ अफसरों ने की अगुआनी
वाराणसी, 25 नवंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को वाराणसी पहुंचे। पुलिस लाइन मैदान में बने अस्थाई हेलीपैड पर हेलिकॉप्टर से जैसे ही मुख्यमंत्री उतरे जन प्रतिनिधियों, भाजपा पदाधिकारियों के साथ अफसरों ने उनकी अगुआनी की। पुलिस लाइन से मुख्यमंत्री वाहनों के काफिले में उदय प्रताप महाविद्यालय के लिए रवाना हो गए। मुख्यमंत्री काॅलेज के स्थापना दिवस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे।
यहां से मुख्यमंत्री सतुआ बाबा आश्रम गोशाला डोमरी रामनगर में आयोजित सात दिवसीय शिवमहापुराण कथा में सम्मिलित होंगे। कथा में शामिल होने के बाद वे श्री काशी विश्वनाथ और काल भैरव मंदिर में दर्शन-पूजन करेंगे। मुख्यमंत्री के वाराणसी प्रवास को देख उनके कार्यक्रम स्थल और आने—जाने वाले मार्ग पर सुरक्षा का व्यापक प्रबंध किया गया है। संवेदनशील स्थानों पर रूफटॉप ड्यूटी लगाई गई है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी