मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वाराणसी पहुंचे,कानून व्यवस्था की समीक्षा करेंगे

 


वाराणसी,17 अगस्त (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार अपरान्ह वाराणसी पहुंचे। गाजीपुर से मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर सीधे यहां पुलिस लाइन मैदान में उतरा। हेलीपैड पर जन प्रतिनिधियों के साथ भाजपा पदाधिकारियों और प्रशासनिक अफसरों ने गर्मजोशी से मुख्यमंत्री का स्वागत किया। पुलिस लाइन से मुख्यमंत्री कड़ी सुरक्षा के बीच सर्किट हाउस के लिए रवाना हो गए। दो दिवसीय दौरे पर शहर में आए मुख्यमंत्री सर्किट हाउस में विकास कार्यों के साथ कानून व्यवस्था की भी समीक्षा करेंगे। समीक्षा बैठक के बाद मुख्यमंत्री बाबा कालभैरव, श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन करेंगे। इसके बाद गोदौलिया स्थित लक्ष्मी नारायण हॉस्पिटल (मारवाड़ी अस्पताल)में डायलिसिस मशीन का शुभारंभ करेंगे। वहां डॉक्टरों व ट्रस्ट के लोगों से मुलाकात करेंगे। संभावना है कि देर शाम मुख्यमंत्री सिगरा स्थित खेल स्टेडियम और रोप-वे निर्माण कार्य का निरीक्षण भी कर सकते हैं। मुख्यमंत्री सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम करेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी / Siyaram Pandey