मुख्यमंत्री योगी ने उन्नाव में हुए सड़क हादसे का संज्ञान लिया

 


लखनऊ, 22 जून (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद उन्नाव में हुए सड़क हादसे का संज्ञान लिया। उन्होंने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं। उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है।

उल्लेखनीय है कि उन्नाव जनपद में सफीपुर कोतवाली क्षेत्र के लखनऊ-बांगरमऊ मार्ग पर शुक्रवार की देर शाम दो मोटर साइकिल में आमने-सामने टक्कर हो गई थी। हादसे में एक बाइक पर सवार तीन भाइयों को ट्रक ने कुचल दिया, जिससे उनकी मौके पर मौत हो गई। दूसरी बाइक पर सवार युवक की हालत गंभीर है। पुलिस ने मृतकों की पहचान आसीवन थानाक्षेत्र के कस्बा मियागंज के मोहल्ला नेवातीटोला निवासी वंशराज का पुत्र अभिषेक (20), छोटा भाई अभय (17) और ममेरा भाई जय राठौर (14) के रूप में हुई हैं। जबकि दूसरे बाइक पर सवार युवक घायल हुए थे। पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाकर मामले की जांच में जुट गई थी।

हिन्दुस्थान समाचार/दीपक/मोहित