मेरठ के उद्योग उपायुक्त को मुख्यमंत्री ने किया सम्मानित
मेरठ, 03 जनवरी (हि.स.)। मेरठ में उद्योगों को बढ़ावा देने में योगदान के लिए मेरठ के उद्योग उपायुक्त दीपेंद्र कुमार को बुधवार को मुख्यमंत्री ने सम्मानित किया। इसके साथ ही मेरठ में निजी औद्योगिक पार्क के आंतरिक विकास के लिए धनराशि भी जारी की।
लोक भवन सभागार लखनऊ में बुधवार को प्लेज योजना में सहायता राशि तथा हस्तशिल्पियों व परम्परागत कारीगरों को टूलकिट वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मेरठ के मसूरी गांव में मेरठ इंडस्ट्रियल प्लेज पार्क फेज-1 के नाम से विकसित निजी औद्योगिक पार्क के आंतरिक विकास के लिए प्रथम किस्त के रूप में दो करोड़ 70 लाख 75 हजार रुपए की सहायता राशि जारी की। प्लेज योजना के अंतर्गत मेरठ पैकेजिंग इंडस्ट्रीज के महावीर अग्रवाल के प्रस्ताव पर राज्य स्तरीय उच्च अधिकार प्राप्त समिति के अनुमोदन के बाद यह औद्योगिक पार्क विकसित किया जा रहा है। इसमें 23 औद्योगिक भूखण्डों को विकसित किया जाएगा। इसमें आंतरिक विकास की कुल लागत पांच रोड़ 41 लाख 50 हजार रुपए है। मुख्यमंत्री द्वारा मेरठ में प्लेज पार्क की स्थापना के लिए अधिकारियों द्वारा किए गए प्रयासों की सराहना की गई। इसके लिए मेरठ के उपायुक्त उद्योग दीपेन्द्र कुमार को प्रशस्ति-पत्र प्रदान किया गया।
हिन्दुस्थान समाचार/ डॉ. कुलदीप/सियाराम