स्वास्थ्य विभाग खीरी के लिए चयनित 8 एआरओ को मुख्यमंत्री ने लखनऊ में दिए नियुक्त पत्र

 




लखीमपुर खीरी, 13 अगस्त (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा युवाओं को रोजगार डबल इंजन की सरकार कार्यक्रम के माध्यम से लोक भवन स्थित सभागार में 1036 प्रदेश के युवाओं को रोजगार दिया गया है, जिनके नियुक्ति पत्र मंगलवार को वितरित किए गए। कार्यक्रम का सजीव प्रसारण उन सभी जिलों में किया गया है, जहां के युवाओं को रोजगार मिला है। लखीमपुर खीरी में कलेक्ट्रेट सभागार में लाइव प्रसारण के बाद वन विभाग मे नवनियुक्त मानचित्रकार एक युवती को सदर विधायक योगेश वर्मा द्वारा नियुक्ति पत्र दिया गया। इस दौरान उनके साथ सीएमओ डॉ. संतोष गुप्ता व डीएफओ साउथ संजय कुमार बिस्वाल भी मौजूद रहे।

सीएमओ डॉ. संतोष गुप्ता ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा विभिन्न विभागों में 1036 नियुक्तियां हुई हैं। इनके नियुक्त पत्र वितरण समारोह को लोक भवन लखनऊ में आयोजित किया गया, जहां पर मुख्यमंत्री जी द्वारा चयनित नवनियुक्त युवा और युवतियों को नियुक्त पत्र दिए गए हैं, जिनमें लखीमपुर स्वास्थ्य विभाग के आठ एआरओ भी शामिल हैं। वहीं शेष नवनियुक्त युवा व युवतियों को उनके जनपद में लाइव प्रसारण व मुख्यमंत्री के संबोधन के उपरांत विधायकाें द्वारा नियुक्त पत्र दिए गए। इसी कड़ी में लखीमपुर खीरी जिले में वन विभाग में मानचित्रकार चयनित एक युवती मधुबाला पुत्री देवीदीन को सदर विधायक योगेश वर्मा द्वारा नियुक्ति पत्र दिया गया।

हिन्दुस्थान समाचार / देवनन्दन श्रीवास्तव / Siyaram Pandey