हजरत इमाम हुसैन की शहादत की याद में निकला चेहल्लुम का जुलूस

 






लखनऊ, 26 अगस्त(हि. स.)। मोहर्रम के 40वें दिन हजरत इमाम हुसैन की शहादत की याद में लखनऊ के बड़ा इमामबाड़ा से तालकटोरा इमामबाड़ा तक चेहल्लुम का जुलूस निकला। चेहल्लुम के जुलूस से पहले मौलाना कल्वे जव्वाद ने वहां मजलिस को खिताब किया। चेहल्लुम के जुलूस में शामिल हुए मुस्लिम समुदाय के तमाम लोगों ने नम आंखों से अपनी भागीदारी की। जुलूस के निकलने पर लखनऊ कमिश्नरेट पुलिस ने पूरे इंतजाम के साथ सुरक्षा मुहैया कराया। तालकटोरा की ओर बढ़ते हुए जुलूस में लोगों ने हजरत इमाम हुसैन की याद में नोहा ख्वानी गाया।

चेहल्लुम के जुलूस की सुरक्षा के मद्देनजर सोमवार को रेखांकित मार्ग पर पुलिस उपायुक्त पश्चिम ओमवीर सिंह, अतिरिक्त उपायुक्त विश्वजीत श्रीवास्तव के साथ भारी पुलिस बल मौजूद रहा। जुलूस की सुरक्षा को लेकर के सादी वर्दी में भी सैकड़ों की संख्या में पुलिसकर्मी विभिन्न जगहों पर तैनात किए गए थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / शरद चंद्र बाजपेयी / दिलीप शुक्ला