काशी तमिल संगमम: तमिलनाडु से आए चौथे समूह ने श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में किया दर्शन पूजन
—धाम के अन्नक्षेत्र में प्रसाद ग्रहण किया,काशी की सेवा-परंपरा और अतिथि-भावना से हुए रूबरू
वाराणसी,07 दिसम्बर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के वाराणसी में चल रहे काशी तमिल संगमम के चौथे संस्करण में भाग लेने के लिए तमिलनाडु का चौथा दल भी वाराणसी पहुंच गया है। चौथे दल में पचास अध्यापक हैं जो स्कूलों में तमिल सिखा रहे हैं।
चौथा दल अपरान्ह में श्री काशी विश्वनाथ दरबार में पहुंचा। धाम में दल के प्रवेश करते ही मंदिर न्यास के अफसरों की देखरेख में शास्त्रियों ने पुष्प वर्षा और वेदध्वनी के साथ अतिथियों का स्वागत किया। इसके बाद सदस्यों को मंदिर प्रशासन के अफसरों ने दर्शन पूजन कराया। इसके बाद दल को श्री काशी विश्वनाथ धाम के भव्य कॉरिडोर में भ्रमण कराया गया। भ्रमण के दौरान दल को धाम के ऐतिहासिक स्वरूप, स्थापत्य कला, नवनिर्मित सुविधाओं और निरंतर बढ़ती श्रद्धालुओं की भीड़ के बारे में जानकारी दी गई। भ्रमण के बाद सभी अतिथियों के लिए मंदिर द्वारा संचालित अन्नक्षेत्र में भोजन की व्यवस्था की गई। अन्नक्षेत्र में परोसे गए प्रसाद को सभी ने ग्रहण किया। इस दौरान दल काशी की सेवा-परंपरा और अतिथि-भावना से भी रूबरू हुआ।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी