बसपा ने अंतिम दिन बदला उम्मीदवार, सोली के स्थान पर चौधरी बशीर ने किया नामांकन
फिरोजाबाद, 19 अप्रैल (हि.स.)। बहुजन समाज पार्टी(बसपा) ने नामांकन के अंतिम दिन अपना उम्मीदवार बदल दिया है। पूर्व में घोषित सतेंद्र जैन सोली के स्थान पर शुक्रवार को बसपा उम्मीदवार के रूप में पूर्व मंत्री चौधरी बशीर ने नामांकन पत्र दाखिल किया।
फिरोजाबाद लोकसभा सीट पर तीसरे चरण में 7 मई को मतदान होगा। नामांकन के अंतिम दिन बसपा ने सतेन्द्र जैन सोली का टिकट काटकर उनके स्थान पर बसपा सरकार में मंत्री रहे चौधरी बशीर को अपना उम्मीदवार बनाया है। बसपा उम्मीदवार चौधरी बशीर बसपा नेताओं व समर्थकों के साथ नामांकन करने जिला मुख्यालय पहुंचे। जहां उन्होंने जिला निर्वाचन अधिकारी रमेश रंजन के समक्ष अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।
वह नामांकन के बाद मीडिया से भी रूबरू हुए। उन्होंने बसपा प्रमुख मायावती का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह जिले की जनता पहले के सांसदों को आजमाकर देख चुकी है। यहां परिवर्तन होना चाहिए। इस क्षेत्र की जनता एक बार मुझे सेवा करने का मौका दे। मैं सर्व समाज के लिए काम करने आया हूं। आगामी पांच साल में मेरे कार्य को अन्य सांसदों से तुलना करके देखें। मेरा कार्य पसंद न आए तो फिर पांच साल बाद मुझे बदल दिया जाए। इस दौरान बसपा के राष्ट्रीय महासचिव एवं पूर्व सांसद बाबू मुनकाद अली व अन्य बसपा नेता मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/कौशल/राजेश