लोधेश्वर में हर-हर महादेव के गूंज रहे जयघोष, कांवरियों के पहुंचने का सिलसिला जारी
- महाशिवरात्रि पर श्रद्धालुओं की भीड़ और मेला को देखते हुए चप्पे-चप्पे पर पुलिस व खुफिया तंत्र ने बढ़ाई निगरानी
बाराबंकी, 02 मार्च (हि.स.)। महाभारत कालीन इतिहास समेटे लोधेश्वर महादेवा में इन दिनों महाशिवरात्रि से पूर्व भक्त मनोकामना पूरी होने के बाद कांवर चढ़ाने आ रहे हैं। वहीं आस्था को संजोय भगवान शंकर के इस तीर्थ पर श्रद्धालु अपनी मनौती माँगने के लिए भी आने का सिलसिला जारी है। आने वाले हर शिव भक्त की यहां मांगी गई मुराद पूरी होने के प्रति पूरा विश्वास है। कहीं भजन कीर्तन, तो कहीं रामायण हो रही है। मेला परिसर में हवन पूजन के साथ भोलेनाथ के जयकारें गूंजायमान हैं। लोधेश्वर महादेव तीर्थ में श्रद्धालुओं की भीड़ और मेला आयोजित होने के चलते जिला व पुलिस प्रशासन ने व्यवस्था भी चॉक-चौबंद कर रखी हैं।
लोधेश्वर महादेव में इन दिनों महाशिवरात्रि के करीब रंग-बिरंगे कांवरों के साथ श्रद्धालुओं का आना लगातार जारी है। इस दौरान श्रद्धा, विश्वास का अनोखा संगम यहां देखने को मिल रहा है। यहां पर हवन के साथ रामायण पाठ हो रहा है। श्रद्धालु हवन कर रहे हैं, तो कुछ अपने बच्चों का मुंडन करा रहे हैं। कानपुर से आए रामनिवास ने बताया कि वह पूरे परिवार के साथ हर साल शिवरात्रि से पहले हवन करने यहां आते हैं। इस बार भी वह आए हैं। भोले बाबा कल्याण करेंगे। पुरानी बाग में उन्नाव से आई दो युवतियाें रीता और सीमा अपने वाहन में ही रामचरितमानस का पाठ कर रही थी। उनके साथ मौजूद पिता राम चरित्र ने बताया कि मनौती की रामायण है। पिछली बार यहां आकर मान गए थे इसलिए वह रामायण करवा रहे हैं। इसके अलावा उरई से आए राम तीर्थ और राम शब्द भी रामायण का पाठ कर रहे थे। पुरानी बाग की तरफ बने मंदिर में तमाम श्रद्धालु रुके थे, बगल में बज रहे डीजे पर भजन सुनकर वहां मौजूद कांवरियें आंनद ले रहे थे। तमाम कांवरियें थके होने के चलते लाई के दुकानों के पीछे पड़ी जगह में आराम कर रहे थे।
अभरण तालाब में लगा जाल, घूम-घूम कर जायजा ले रहे अधिकारी
महादेवा मंदिर में शिवलिंग पर जाल रख दिया गया है ताकि श्रद्धालु जाकर आराम से दर्शन कर जलाभिषेक करें। अभरण तालाब में जाल लगाकर सुरक्षा मजबूत की गई है। कुछ् बोहनिया में स्नान करते हैं तो जो महादेवा पहुंच कर रूके हुए हैं वह अभरण में स्नान कर रहे हैं। यहां भी पुलिस व गोताखोर लगे हैं। स्थानीय प्रशासन घूम-घूम कर जायजा लेता रहता है।एसडीएम पवन कुमार, सीओ आलोक पाठक, तहसीलदार सीमा भारती, थाना प्रभारी रत्नेश कुमार पांडेय सहित तहसील के कानूनगो भी समय-समय पर भ्रमण पर रहते हैं।
कांवरियों से गुलजार हो रहा महादेवा परिसर
शिवरात्रि करीब आने के चलते महादेवा धीरे-धीरे कांवरियों से गुलजार हो रहा है। यहां आने वाले शिव भक्तों में लोधेश्वर महादेव के प्रति अगाध श्रद्धा देखने को मिल रही है। मंदिर पुजारी आदित्य तिवारी ने बताया कि अभी कांवरियें आ-जा रहे हैं। मंदिर में भीड़ एकादशी से बढ़ेगी। वहीं उपजिलाधिकारी पवन कुमार ने कहा कि पूरे मेले की साफ सफाई पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। तहसील व ब्लॉक के कर्मचारी मेले पर बराबर नजर रखे हुए हैं। मेले की सुरक्षा व्यवस्था के बारे में सीओ आलोक पाठक ने बताया पूरे मेले पर पुलिस की नजर हैं। खुफिया पुलिस भी प्रत्येक गतिविधि पर नजर रखे हुए हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/पंकज
/मोहित